Explore

Search

July 20, 2025 2:37 am

4 नई अमृत भारत एक्सप्रेस-यात्रियों को मिलेगा शानदार सफर का अनुभव…देख लें टाइम

यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से अत्याधुनिक एवं विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त 04 नये अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन प्रारंभ किया जा रहा है । दिनांक 18.07.2025 को इन 04 नये अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन का उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा ।

1. राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 18.07.2025 को गाड़ी सं. 03261 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली उद्घाटन स्पेशल के रूप में राजेन्द्रनगर से किया जाएगा । यह स्पेशल राजेन्द्रनगर से 11.45 बजे खुलकर पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, सूबेदारगंज, गोविंदपुरी एवं गाजियाबाद रूकते हुए अगले दिन 04.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 22361 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस राजेन्द्रनगर से दिनांक 31.07.2025 से प्रतिदिन 19.45 बजे खुलकर 20.00 बजे पटना जं., 20.23 बजे दानापुर, 20.54 बजे आरा, 21.38 बजे बक्सर, 23.35 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., अगले दिन 02.00 बजे सूबेदारगंज, 04.25 बजे गोविंदपुरी एवं 12.23 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी ।

वापसी में गाड़ी सं. 22362 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से दिनांक 01.08.2025 से प्रतिदिन 19.10 बजे खुलकर 19.46 बजे गाजियाबाद, अगले दिन 00.25 बजे गोविंदपुरी, 03.00 बजे सूबेदारगंज, 07.40 बजे पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 08.58 बजे बक्सर, 09.55 बजे आरा, 10.28 बजे दानापुर, 10.50 बजे पटना जं. रूकते हुए 11.45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी ।

2. दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 18.07.2025 को गाड़ी सं. 05561 दरभंगा-गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में दरभंगा से किया जाएगा । यह स्पेशल दरभंगा से 11.45 बजे खुलकर कमतौल, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, घोड़ासहन, रक्सौल, सिकटा, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, अयोध्या धाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 04.05 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 15561 दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दरभंगा से दिनांक 26.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को 15.00 बजे खुलकर 15.22 बजे कमतौल, 15.40 बजे जनकपुर रोड, 16.10 बजे सीतामढ़ी, 16.38 बजे बैरगनिया, 17.01 बजे घोड़ासहन, 17.45 बजे रक्सौल, 18.11 बजे सिकटा, 19.25 बजे नरकटियागंज, 19.47 बजे हरिनगर, 20.15 बजे बगहा, 22.00 बजे कप्तानगंज, 23.10 बजे गोरखपुर एवं अगले दिन 00.31 बजे बस्ती, 01.28 बजे मनकापुर, 02.30 बजे अयोध्याधाम, 02.55 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 05.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 15562 गोमतीनगर-दरभंगा अमृत भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से दिनांक 27.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक रविवार को 08.15 बजे खुलकर 10.25 बजे अयोध्या कैंट, 11.00 बजे अयोध्याधाम, 12.14 बजे मनकापुर, 13.08 बजे बस्ती, 14.55 बजे गोरखपुर, 15.31 बजे कप्तानगंज, 17.50 बजे बगहा, 18.08 बजे हरिनगर, 18.45 बजे नरकटियागंज, 19.15 बजे सिकटा, 19.50 बजे रक्सौल, 20.40 बजे घोड़ासहन, 21.08 बजे बैरगनिया, 22.00 बजे सीतामढ़ी, 22.30 बजे जनकपुर रोड, 22.45 बजे कमतौल स्टेशनों रूकते हुए अगले दिन 00.40 बजे दरभंगा पहुंचेगी ।

3. बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 18.07.2025 को गाड़ी सं. 05599 बापूधाम मोतिहारी-आनंद विहार उद्घाटन स्पेशल के रूप में बापूधाम मोतिहारी से किया जाएगा । यह स्पेशल मोतिहारी से 11.45 बजे खुलकर सगौली, बेतिया, नरकटियागंज, हरिनगर, बगहा, सिसबा बाजार, कप्तानगंज, गोरखपुर, बस्ती, मनकापुर, गोंडा, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद एवं गाजियाबाद स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 10.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी ।

4. मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस का परिचालन दिनांक 18.07.2025 को गाड़ी सं. 03435 भागलपुर-गोमतीनगर उद्घाटन स्पेशल के रूप में भागलपुर से किया जाएगा । यह स्पेशल भागलपुर से 11.45 बजे खुलकर सुलतानगंज, जमालपुर, अभयपुर, किउल, शेखपुरा, नवादा, तिलैया, मानपुर, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, डीडीयू, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अध्योध्याधाम, अयोध्या कैंट स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 08.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 24.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे खुलकर 19.47 बजे न्यू फरक्का, 20.13 बजे बड़हरवा, 21.05 बजे साहिबगंज, 21.44 बजे कहलगांव, 22.40 बजे भागलपुर, 23.05 बजे सुलतानगंज एवं अगले दिन 00.15 बजे जमालपुर, 00.40 बजे अभयपुर, 02.05 बजे किउल, 02.31 बजे शेखपुरा, 02.52 वारिसलीगंज, 03.08 बजे नवादा, 03.26 बजे तिलैया, 05.20 बजे गया, 06.25 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.44 बजे सासाराम, 07.16 बजे भभुआ रोड, 08.35 बजे डीडीयू, 09.27 बजे वाराणसी, 10.28 बजे जौनपुर, 11.03 बजे शाहगंज, 12.30 बजे अयोध्याधाम, 12.50 बजे अयोध्या कैंट स्टेशनों रूकते हुए 15.40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी ।

गाड़ी सं. 13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस दिनांक 25.07.2025 से सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से 18.40 बजे खुलकर 20.23 बजे अयोध्या कैंट, 20़.53 बजे अयोध्याधाम, 22.23 बजे शाहगंज, 22.58 बजे जौनपुर एवं अगले दिन 01.45 बजे वाराणसी, 03.00 बजे डीडीयू, 04.18 बजे भभुआ रोड, 05.02 बजे सासाराम, 05.20 बजे डेहरी ऑन सोन, 06.50 बजे गया, 08.01 बजे तिलैया, 08.28 बजे नवादा, 08.45 वारिसलीगंज, 09.13 बजे शेखपुरा, 10.25 बजे किउल, 10.50 बजे अभयपुर, 11.15 बजे जमालपुर, 11.48 बजे सुलतानगंज 12.30 बजे भागलपुर,12.58 बजे कहलगांव, 13.46 बजे साहिबगंज, 14.54 बजे बड़हरवा, 15.18 बजे न्यू फरक्का स्टेशनों रूकते हुए 16.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी ।

Leave a Comment